शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

एक अशालीन ज़िद


1. 
ऐसा थोड़े ही है 
कि मुझे मालूम न हो 
कौनसी बातें नहीं कहती शालीन स्त्रियाँ 
यदि मैं भी न कहूं वह सब 
जो वे नहीं कह पातीं 
अपनी हज़ार विवशताओं के आगे 
तो कौन कहेगा आखिर 


2. 
मैं शिकायत करती हूँ 
क्योंकि मैं न्याय की उम्मीद करती हूँ 

क्योंकि ऐसा मानती हूँ मैं कि 
व्यवस्था के इरादे नेक हैं 
और आपकी अक्ल पर 
मट्टी नहीं पडी है अब तक 

आपके सोचने, समझने, 
देख पाने की सामर्थ्य पर 
मेरा संदेह 
एक यकीनन नाउम्मीदी में 
बदला नहीं है अब तक 
खैर मानिए 

3. 
अंगारों से दहकते हैं मेरे शब्द 

जेठ की चिलमिलाती धुप में 
रेत पर नंगे पाँव चलना है 
मेरी कविताओं से गुज़रना 

बबूल के लम्बे सफेद कांटे सी 
धंस जाती है ह्रदय के आर पार 

आग नहीं उगल रही हूँ मैं 
यह अनुभव हैं जीवन के 
जिन्हें मेरी प्रजाति ने जिया है 
मैं तो बस 
उन्हें साझा करने का बायस भर हूँ 

11 टिप्‍पणियां:

YOGESH KUMAR PANDE ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
YOGESH KUMAR PANDE ने कहा…

महसूस किया हमने भी!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

उस ऊष्णता में समाज संतुलित नहीं जी पायेगा।

रश्मि प्रभा... ने कहा…

अनुभव ही संयमित आग उगलता है,अहर्निश जलता है

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

आपकी कुछ रचनाओं को पढ़ा मैनें... अजीब सी कशिश है उनमें ! कुछ है... जो बाहर से साधारण सा दिखता है...मगर अपने भीतर आग लिए हुए है... !
मैनें आज से आपका ब्लॉग join कर लिया !
~सादर!!!

nilesh mathur ने कहा…

बहुत ही सुंदर और बेहतरीन रचनाएँ।

रविकर ने कहा…

आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।

Kailash Sharma ने कहा…

आग नहीं उगल रही हूँ मैं
यह अनुभव हैं जीवन के
जिन्हें मेरी प्रजाति ने जिया है
मैं तो बस
उन्हें साझा करने का बायस भर हूँ

....बहुत खूब!

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

देवयानी आपकी कुछ एक रचनाएँ पढ़ी मैं | बहुत ही अच्छा शब्दों का संगम है | एक गहराई नज़र आती है आपकी सोच में आपके व्यक्तित्व में | आशा है आप ऐसे ही लिखती रहेंगी | आपके ब्लॉग की सदस्यता ले ली है आगे भी पढता रहूँगा | आभार |

तमाशा-ए-ज़िन्दगी

प्रतिभा सक्सेना ने कहा…

दबे हुये अंगार, हवा के झोंकों में चिंगारियाँ नहीं बिखेरेंगे तो पता कैसे चलेगा !

Akhtar Kidwai ने कहा…

waah! waah! bahut hi umda.....